मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rishi kapoor last film sharmaji namkeen trailer releases
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मार्च 2022 (11:28 IST)

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का ट्रेलर रिलीज

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का ट्रेलर रिलीज | rishi kapoor last film sharmaji namkeen trailer releases
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के आधे हिस्से में ऋषि कपूर दिखाई देंगे और आधे हिस्से में परेश रावल नजर आएंगे। ऋषि कपूर और परेश रावल एक ही किरदार निभाते नजर आएंगे।

 
अब मेकर्स ने 'शर्माजी नमकीन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर के अनुसार इस फिल्म की कहानी बीजी शर्मा की जिंदगी की है, जो रिटायरमेंट के बाद अपनी बोरिंग जिंदगी में कुछ करने की कोशिश करते हैं। वह खुद को व्यस्त रखने और अकेलेपन से दूर रहने के लिए छोटे-मोटे काम करते हैं। 
 
बीजी शर्मा महिलाओं के किटी सर्कल में शामिल होने के बाद कुकिंग को लेकर जुनूनी हो जाते हैं। शर्माजी की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी आते हैं। 3.25 मिनट के इस ट्रेलर में कॉमेडी, इमोशन, ड्रामा सब देखने को मिल रहा है। इस फिल्म से हितेश भाटिया बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।
 
इस पारिवारिक मनोरंजन में जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ स्वर्गीय ऋषि कपूर और परेश रावल सहित कई अभिनेताओं का समूह है। 
 
बता दें कि कैंसर के चलते ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2022 को निधन हो गया था। निधन से पहले ऋषि कपूर फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग कररहे थे। ऋषि कपूर के निधन के बाद परेश रावल ने इस फिल्म को पूरा किया था। 
 
ये भी पढ़ें
पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने जीता 'मिस वर्ल्ड 2021' का ताज