मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Bachchhan Pandey, Box office opening, Akshay Kumar, The Kashmir Files
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 मार्च 2022 (16:57 IST)

बच्चन पांडे की बॉक्स ऑफिस कर कैसी रहेगी ओपनिंग, क्या द कश्मीर फाइल्स बनेगी रूकावट

बच्चन पांडे की बॉक्स ऑफिस कर कैसी रहेगी ओपनिंग, क्या द कश्मीर फाइल्स बनेगी रूकावट - Bachchhan Pandey, Box office opening, Akshay Kumar, The Kashmir Files
बच्चन पांडे के ट्रेलर ने आते ही धूम मचा दी। एक्शन, इमोशन और कॉमेडी का इसमें तड़का नजर आया। ट्रेलर देख कहा जाने लगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग लेगी। होली पर रिलीज हो रही है और होली पर दर्शक इस तरह की मसालेदार फिल्म देखना पसंद करेंगे। 
 
साथ ही यह अनुमान लगाया गया था कि यही फिल्म दर्शकों को एक बार फिर सिनेमाघर में खींच कर लाएगी, लेकिन किसे पता था कि 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी गुमनाम फिल्म यह कारनामा बच्चन पांडे के पहले कर दिखाएगी। 11 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। राधे श्याम जैसी मेगा बजट फिल्म को सिनेमाघर से बाहर कर दिया। 
 
बच्चन पांडे के मेकर्स ने द कश्मीर फाइल्स को कभी चुनौती के रूप में गिना नहीं होगा, लेकिन यह फिल्म एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आ खड़ी हुई है। 18 मार्च को बच्चन पांडे रिलीज हो रही है। तब द कश्मीर फाइल्स दूसरे सप्ताह में प्रवेश करेगी। जिस तरह से फिल्म प्रदर्शन कर रही है उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है दूसरे सप्ताह में भी फिल्म का जोर बना रहेगा। ऐसे में इसका असर बच्चन पांडे के शोज़ और स्क्रीन्स पर हो सकता है। 
 
यह बात तय है कि बच्चन पांडे भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत लेगी। अक्षय कुमार का स्टारडम, होली की छुट्टी और लंबा वीकेंड, धमाकेदार ट्रेलर, अक्षय का फिल्म में लुक, मजेदार किरदार, बढ़िया स्टारकास्ट जैसी कई बातें हैं जो इशारा कर रही है कि फिल्म अच्छी ओपनिंग लेगी। 
 
द कश्मीर फाइल्स के कारण सिनेमाघरों में एक बार फिर बहार लौट आई है। बच्चन पांडे भी अच्छा व्यवसाय करेगी तो सिनेमाघर वालों के लिए यह बोनस समान हो जाएगा। 
ये भी पढ़ें
बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: ‘पिंकी एली’ और दिवंगत राजकुमार अभिनीत ‘युवरत्ना’ को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार