'हीरोपंती 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, साइबर क्राइम की दुनिया के जादुगर से मुकाबला करेंगे टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब वह इस फिल्म के सीक्वल 'हीरोपंती 2' में नजर आने वाले हैं। बीते दिन इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था।
अब 'हीरोपंती 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम बबलू है। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके किरदार का नाम लैला है।
फिल्म में नवाजुद्दीन जादूगर की भूमिका निभा रहे हैं। वह साइबर क्राइम की दुनिया के जादूगर है। वहीं टाइगर श्रॉफ लैला को पकड़ने के एक लिए एक मिशन को अंजाम करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में तारा सुतारिया हॉटनेस का तड़का लगाती नजर आ रही हैं। तारा के किरदार का नाम इनाया है।
फिल्म हीरोपंती 2 का निर्देशन अहमद खान ने किया है। फिल्म निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। हीरोपंती 2 ईद के खास मौके पर 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।