बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan tests negative for covid 19
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (16:40 IST)

सलमान खान की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, बिग बॉस 14 की करेंगे शूटिंग

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के ड्राइवर और दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर ‍लिया था। वहीं सलमान खान और उनकी फैमिली ने कोरोना टेस्‍ट भी करवा लिया है और सभी की रिपोर्ट ‍निगेटिव आई है।

 
खबरों के मुताबिक, सलमान खान और उनकी फैमिली ने स्‍वाब टेस्‍ट करवाया। ‍सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, एहतियात बरतते हुए सलमान और उनके परिवार ने खुद को आइसोलेट भी कर लिया था। दूसरी ओर, एहतियातन बीएमसी ने सलमान खान के घर गैलेक्‍सी अपार्टमेंट्स को सैनिटाइज कर दिया है।
 
खबरें आ रही थी कि सलमान खान ने खुद को 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया है और इस कारण वह इस बार बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में नजर नहीं आएंगे। लेकिन अब खबरें है कि टेस्‍ट निगेटिव आने के बाद अब सलमान खान 'बिग बॉस 14' के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आएंगे। 
 
सलमान खान ने हाल ही में 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' की शूटिंग खत्‍म की है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी नजर आएंगी। फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
20 नवंबर को SonyLIV पर स्ट्रीम होगी वेब सीरीज A Simple Murder