Salman Khan, Sunny Deol, Tubelight, Bhaiyyaji Superhit
Written By
ईद पर सलमान खान और सनी देओल की फिल्मों की टक्कर में नया ट्विस्ट
ईद पर सलमान खान की फिल्में प्रदर्शित होना अब आम खबर है, लेकिन मामला तब रोचक बन गया जब 'भैय्याजी सुपरहिट' के निर्माताओं ने ऐलान कर दिया कि वे अपनी फिल्म को सलमान के सामने प्रदर्शित करेंगे। 'भैय्याजी सुपरहिट' में सनी देओल लीड रोल में हैं जो सलमान के अच्छे दोस्त हैं, लेकिन इस तरह की टक्कर से दोस्ती पर कोई असर नहीं होता। अभी कुछ महीने शाहरुख खान और रितिक रोशन आमने-सामने थे।
आश्चर्य तो इस बात पर किया गया कि सनी देओल करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में भला सलमान की फिल्म के सामने अपनी फिल्म को रिलीज करना 'आ बैल मुझे मार' समान है। सलमान की फिल्म रिलीज होती है तो दर्शक दूसरी फिल्मों के बारे में सोचते भी नहीं। थिएटर वाले भी दूसरी फिल्म लगाने को तैयार नहीं होते। यह बात तय है कि 'ट्यूबलाइट' की चमक के आगे 'भैय्याजी सुपरहिट' के फीकी पड़ जाएगी।
इस भिड़ंत के पीछे का सच सामने आने का दावा सूत्रों ने किया है। उन्होंने बताया है कि यह भिड़ंत नहीं होगी। महज प्रचार पाने के लिए यह सब किया गया है। 23 जून आने के कुछ दिन पहले खबर आ जाएगी कि 'भैय्याजी सुपरहिट' 'ट्यूबलाइट' के रास्ते से हट गई है। सनी की यह फिल्म पिछले 6 साल से बन रही है। अब पूरी हुई है। प्रचार पाने और माहौल गरमाने के लिए यह सब किया गया है।