गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sultan, Kriti Sanon
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2015 (13:46 IST)

इस युवा हीरोइन के साथ सलमान करेंगे 'सुल्तान' में रोमांस!

सलमान खान
सलमान खान को लेकर यशराज फिल्म्स ने 'सुल्तान' फिल्म घोषित की है जो वर्ष 2017 की ईद को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में पहले कंगना रनौट के नाम पर विचार किया गया था, लेकिन डेट्स की समस्या के चलते वे ‍यह फिल्म नहीं कर पाईं। बॉलीवुड की दिग्गज हीरोइनों में इस फिल्म को करने की होड़ मची हुई है, लेकिन एक फिल्म पुरानी हीरोइन ने लगता है कि बाजी मार ली है। 
कौन है ये हीरोइन... अगले पेज पर
 
 

सूत्रों का कहना है कि निर्देशक अली अब्बार जफर ने 'हीरोपंती' वाली कृति सेनन को फाइनल कर लिया है। सलमान की तुलना में कृति काफी छोटी हैं, लेकिन वे इस फिल्म में सलमान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। 
 
हीरोपंती में अपने लुक्स और अभिनय से कृति ने काफी प्रभावित किया है और कई बड़े बैनर उनके नाम पर विचार कर रहे हैं। इस समय वे रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' जैसी बड़ी फिल्म भी कर रही हैं जिसका निर्माण शाहरुख खान कर रहे हैं। कृति फिल्म में वरुण के अपोजिट हैं।