मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan start shooting of dabangg 3 share photo and video
Written By

सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, शुरू हुई दबंग 3 की शूटिंग

सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, शुरू हुई दबंग 3 की शूटिंग - salman khan start shooting of dabangg 3 share photo and video
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अली अब्बास जफर की फिल्म भारत की शूटिंग खत्म करने के बाद अपने नए प्रोजेक्ट में व्यस्त हो गए हैं। सलमान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।

सलमान खान ने एक वीडियो पोस्ट किया और उसमें उनके भाई अरबाज खान भी नजर आए, जो फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। सलमान खान ने बताया कि मैं और अरबाज अभी इंदौर पहुंचे हैं, जहां हमारा जन्म हुआ था। हम अब मंडलेश्वर और महेश्वर जा रहे हैं...‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू करने, जहां हमारे दादा तैनात थे जब वह पुलिस में थे।

फिल्म दबंग 3 के सेट से सलमान खान की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। इसमें सलमान खान, चुलबुल पांडे के सिग्नेचर पोज में नजर आ रहे हैं। फोटो में नीली शर्ट पहने सलमान खान का बैक लुक दिख रहा है। उनके गर्दन पर शर्ट की कॉलर के ऊपर एविएटर टंगा हुआ है। ये पोज सलमान खान का दबंग ट्रेडमार्क है। फोटो में फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा भी नजर आ रहे हैं। 
 
दबंग 3 में एक बार फिर सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली है। यह फिल्म दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। दबंग को अभिनव कश्यप और दबंग 2 को अरबाज खान ने डायरेक्ट किया था। दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दबंग 3 इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
तलाक की खबर पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास बेहद गुस्से में, मैगजीन को भेजेंगे लीगल नोटिस!