रविवार, 2 अप्रैल 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan show bigg boss 16 trophy is made of gold and diamond
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित रविवार, 12 फ़रवरी 2023 (15:52 IST)

'बिग बॉस 16' के विनर को मिलेगी सोने और हीरे जड़ी ट्रॉफी, जानिए कितनी है कीमत

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' को आज यानि 12 फरवरी को उसका विनर मिल जाएगा। बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले शाम 7 बजे से टेलीकास्ट होने जा रहा है। शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और एमसी स्टैन ने टॉप 5 कंटेस्टेंट में अपनी जगह बनाई है।

 
शो के विनर को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 21 लाख 80 हजार रुपए की प्राइम मनी मिलने वाली है। बिग बॉस जितना सुर्खियों में रहता है उतनी ही चर्चा हर साल बिग बॉस की ट्रॉफी की भी होती है। हर साल बिग बॉस की ट्रॉफी काफी अलग होती है। 
 
बिग बॉस 16 की ट्रॉफी घोड़े की बनावट में हैं। घोड़े के सिर के आकार की ये ट्रॉफी काफी स्टाइलिश और यूनिक है। हालांकि ये ट्रॉफी कोई मामूली ट्रॉफी नहीं है। मेकर्स ने काफी सोच-विचार करने के बाद इस ट्रॉफी को बनवाया है। इस ट्रॉफी में सोने और हीरो का काम किया हुआ है।
 
खबरों के अनुसार बिग बॉस 16 की ट्रॉफी की कीमत 9 लाख 34 हजार है। ट्रॉफी पर बिग बॉस का लोगो भी नजर आ रहा है। बिग बॉस 16 का फिनाले अब तक का सबसे देर तक चलने वाला फिनाले बनने वाला है। ये पूरे 5 घंटे तक चलेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
प्रियंका चाहर चौधरी ने कभी किया था ऐरोटिक सीरीज में काम, क्या बनेंगी 'बिग बॉस 16' की विनर?