• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan reveals the reason why he decided to take a break
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (16:53 IST)

'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद आमिर खान ने क्यों लिया ब्रेक? बताई वजह

'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद आमिर खान ने क्यों लिया ब्रेक? बताई वजह | aamir khan reveals the reason why he decided to take a break
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने लंबे समय बाद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। इस फिल्म की असफलता के बाद आमिर ने दोबारा एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया था। 

 
अब आमिर खान ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने ब्रेक पर जाने का फैसला किया। आमिर ने बताया कि ब्रेक लेने के फैसले पर उनके करीबी लोग उनका जमकर मजाक बनाते हैं।
 
हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट के दौरान आ‍मिर से जब उनके ब्रेक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मेरे करीबी लोग इसका मजाक बनाते हैं। मुझसे हमेशा कहते हैं कि तुम तो हमेशा ब्रेक पर ही रहते हो। तुम फिल्में करते ही कहां हो जो अब ब्रेक पर हो। 
 
आमिर ने कहा कि देखो, अब अंतर यह है कि मेरा दिमाग अब केवल लोगों पर होता है। पहले मेरा दिमाग केवल फिल्मों पर होता था। मैं करीब 35 सालों से काम कर रहा हूं और केवल काम पर ही ध्यान दे रहा था। यह मेरे नजदीकी लोगों के लिए ठीक नहीं था। ये मेरे लिए भी कई मायनों में सही नहीं था। यह समय है जिंदगी को अलग तरह से अनुभव करने का।
 
उन्होंने कहा, जब मैं एक एक्टर के तौर पर फिल्म बना रहा था तो मैं उसमें खो जाता था। मेरी जिंदगी में कुछ और हो भी नहीं रहा था। ऐसे में मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया। मैं 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद 'चैंपियन' फिल्म करने वाला था। उसकी स्क्रिप्ट भी काफी अच्छी है। लेकिन मैं ब्रेक लेना चाहता था। मैं अपने परिवार, मम्मी और बच्चों के साथ रहना चाहता था।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'पठान' के तूफान के बीच 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की री-रीलीज पर शाहरुख खान बोले- मुश्किल से एक्शन हीरो बना और...