मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor and deepika padukone film tamasha to re release in theatres
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (15:25 IST)

वेलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की 'तमाशा'

वेलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की 'तमाशा' | ranbir kapoor and deepika padukone film tamasha to re release in theatres
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण फिर से थिएटर्स में 'तमाशा' करते नजर आने वाले हैं। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'तमाशा' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने इस वेलेंटाइन फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है। 

 
बता दें तमाशा एक ऐसी फिल्म जिसने मॉडर्न समय में प्यार के सार को बिल्कुल नए नजरिए से पेश किया है। फिल्म का म्यूजिक बेहद शानदार था और हमेशा लोगों में प्यार की भावना जागता है। अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर ये रोमांस देखने मिलने वाला है क्योंकि तमाशा सभी पीवीआर सिनेमाघरों में रिलीज के साथ देश भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
 
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये फिल्म पीवीआर सिनेमाज में री-रिलीज होगी। इस खबर को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करते हुए नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने फिल्म का एक पोस्टर अपलोड किया। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने फिल्म के दोबारा रिलीज होने की घोषणा की और लिखा, 'इस वेलेंटाइन वीक अपने प्रियजनों के साथ उनकी प्रेम कहानी का जश्न मनाएं। तमाशा आपके नजदीकी पीवीआर में फिर से रिलीज़ हो रही है।
 
साजिद नाडियाडवाला ने 2005 में नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की स्थापना की थी। इस प्रोडक्शन हाउस ने अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है और बवाल और सत्यप्रेम की कथा जैसे कई फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के साथ ये लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद आमिर खान ने क्यों लिया ब्रेक? बताई वजह