सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Shah Rukh Khan, Tubelight, Jab Harry Met Sejal, Box Office
Written By

ट्यूबलाइट या जब हैरी मेट सेजल, किसमें हुआ ज्यादा नुकसान?

ट्यूबलाइट या जब हैरी मेट सेजल, किसमें हुआ ज्यादा नुकसान? - Salman Khan, Shah Rukh Khan, Tubelight, Jab Harry Met Sejal, Box Office
सलमान खान की ट्यूबलाइट और शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल से फिल्म उद्योग को बहुत उम्मीद थी क्योंकि दोनों फिल्मों में सुपरस्टार्स थे। नतीजा उम्मीद के बिलकुल विपरीत हुआ। कमाई तो छोडि़ए, तगड़ा नुकसान फिल्म वितरकों को उठाना पड़ा। सवाल यह उठता है कि किस फिल्म से नुकसान ज्यादा हुआ?  
 
पहले बात करते हैं सलमान की ट्यूबलाइट की जो फ्यूज निकली। इस फिल्म को 132 करोड़ रुपये में बेचा गया। फिल्म के वितरकों को 85 करोड़ रुपये का तगड़ा नुकसान हुआ। दिलदार सलमान ने लगभग 40 प्रतिशत रकम यानी 33.50 करोड़ रुपये लौटा दिए। वितरकों को 51.50 करोड़ का झटका सहना पड़ा। 
 
दूसरी ओर शाहरुख की 'जब हैरी मेट सेजल' को वितरकों को 80 करोड़ रुपये में बेचा गया। 30 करोड़ ही वसूल हो पाए और 50 करोड़ का नुकसान हुआ। 
 
देखा जाए तो सलमान की फिल्म में ज्यादा नुकसान हुआ क्योंकि यह महंगे दामों में बेची गई थी, लेकिन सलमान ने कुछ रकम लौटा दी तो दोनों फिल्मों में से सलमान की फिल्म में डेढ़ करोड़ रुपये का ज्यादा नुकसान हुआ। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान के बिना संभव नहीं थी यह फिल्म