रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Haya, Viratr Kohli, Toshi, Sabri Brothers
Written By

इस बच्ची की पहचान का हुआ खुलासा... बॉलीवुड गायक की है भांजी

इस बच्ची की पहचान का हुआ खुलासा... बॉलीवुड गायक की है भांजी - Haya, Viratr Kohli, Toshi, Sabri Brothers
हाल ही में एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसकी मां उसे पढ़ाई करा रही है और उसे तमाचे भी जमा रही है। बच्ची बेहद घबराई हुई है और जो भी इस वीडियो को देखता है उसे उस बच्ची पर दया और उसकी मां पर गुस्सा आता है। 
 
क्रिकेटर विराट कोहली, शिखर धवन, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा सहित कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया और बच्ची के प्रति हमदर्दी जताई। ज्यादातर का कहना है कि पढ़ाई के लिए इस तरह का दबाव बनाना ठीक नहीं है। इस 3 वर्षीय बच्ची की पहचान उजागर हो गई है। यह बॉलीवुड गायक तोषी और शरीब साबरी की भांजी हया हैं। 
 
एक अखबार से बात करते हुए तोषी का कहना है कि यह वीडियो उनके परिवार के व्हाट्स ग्रुप पर पोस्ट किया गया था। तोषी के अनुसार विराट और शिखर हमारे बारे में नहीं जानते हैं। हमारे बच्चे के बारे में हमें पता है। उन लोगों को नहीं मालूम कि हया किस तरह की बच्ची है। उसका स्वभाव कैसा है। 
 
तोषी के अनुसार यह वीडियो एक मां ने अपने पति और भाई को दिखाने के लिए बनाया था कि बच्ची बहुत जिद्दी हो गई है। उसे नर्सरी में नंबर सीखने का होमवर्क मिला था और वह सीख नहीं पा रही थी। वह रोने का नाटक कर रही थी ताकि उसकी मां उसे पढ़ाए नहीं और उसे खेलने के लिए जाने दे। 
 
तोषी इसे गलत नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि हर घर में बच्चे इस तरह की जिद करते हैं और इस छोटे से वीडियो के जरिये किसी के बारे में राय बनाना ठीक नहीं है।