शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan rents a duplex in bandra pays rs 8 25 lakh monthly rent
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (13:06 IST)

सलमान खान ने किराए पर लिया अपार्टमेंट, हर महीने देंगे इतना किराया!

सलमान खान ने किराए पर लिया अपार्टमेंट, हर महीने देंगे इतना किराया! - salman khan rents a duplex in bandra pays rs 8 25 lakh monthly rent
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। सलमान अपने परिवार के साथ बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। सलमान के पास कई आलीशान घर भी हैं। वहीं अब सलमान खान ने एक डुप्लेक्स किराए पर लिया है। 

 
खबरों के अनुसार सलमान खान ने हाल ही में अपने बांद्रा वाले घर के पास एक डुप्लेक्स के लिए रेंट एग्रिमेंट फाइनल किया है। इसके लिए वह एक महीने में 8.25 लाख रुपए किराया देंगे। सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बांद्रा के मकबा हाइट्स के 17वें और 18वें फ्लोर पर एक डुप्लेक्स के लिए रेंट एग्रिमेंट रिन्यूवल किया है। 
खबरों के अनुसार इस प्रॉपर्टी के मालिक बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी हैं। बाबा सिद्दीकी से सलमान खान के काफी अच्छे रिश्ते भी हैं। सलमान ने इस घर को करीब एक साल के लिए ही किराए पर लिया है। 
 
इस अपार्टमेंट में तमाम सुविधाएं पहले से ही मौजूद है। उनका यह अपार्टमेंट 2,265 फुट एरिया का है। बता दें कि सलमान खान अपने पिता सलीम खान और मां सलमा खान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट रहते हैं। वहीं खाली वक्त में सलमान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर वक्त बिताते हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 15 को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वह जल्द ही फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ में नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान खान टाइगर 3, कभी ईद कभी दिवाली और किक 2 में भी दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
सरदार उधम : फिल्म समीक्षा