सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Priyanka Chopra, Katrina Kaif, Bharat
Written By

सलमान और प्रियंका के साथ कैटरीना भी नजर आएंगी 'भारत' में!

सलमान और प्रियंका के साथ कैटरीना भी नजर आएंगी 'भारत' में! - Salman Khan, Priyanka Chopra, Katrina Kaif, Bharat
'भारत' सलमान खान के बड़े बजट की फिल्म है जिसमें 1947 से अब तक का भारतीय इतिहास दिखाया जाएगा। अब्बास अली ज़फर इस फिल्म को बेहतरीन बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। फिल्म में हीरोइन के रूप में प्रियंका चोपड़ा को लिया जा चुका है। दिशा पटानी भी फिल्म में महत्वपूर्ण रोल निभा रही हैं। 
 
अब खबर है कि फिल्म से कैटरीना कैफ को भी जोड़ा जा रहा है। उनका रोल छोटा किंतु महतवपूर्ण होगा। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कैटरीना का क्या रोल होगा, यह तो पता नहीं चला है, लेकिन वे फिल्म में रोल अदा करने वाली हैं, यह बात तय है। 
 
फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर और कैटरीना कैफ अच्छे दोस्त हैं। अली की फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'टाइगर जिंदा है' कैटरीना कर चुकी हैं। इसलिए अली भी चाहते हैं कि कैटरीना फिल्म 'भारत' में भी नजर आएं। 
 
हालांकि यह पूरी तरह से सलमान की फिल्म है, लेकिन प्रियंका का भी फिल्म में खास रोल है। कैटरीना के फिल्म से जुड़ने से फिल्म का आकर्षण और बढ़ जाएगा। 
ये भी पढ़ें
टाइगर सीरिज का तीसरा भाग करेंगे सलमान खान!