गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan praises alia bhatt says godown of talent
Written By

आलिया भट्ट के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं सलमान खान, बताया- टैलेंट का पिटारा

Alia Bhatt
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पास इन दिनों कई फिल्में हैं। उनकी फिल्म 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं। इसके साथ ही सलमान इन दिनों फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी है। इसके बाद वह आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में नजर आएंगे।
 
सलमान खान आलिया भट्ट के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। सलमान ने आलिया को टैलेंट का भंडार बताया है। सलमान ने कहा, आलिया की स्टूडेंट से अभी तक की जर्नी बहुत खूबसूरत है। आलिया के सिवा उनसे उनकी ग्रोथ का क्रेडिट कोई नहीं ले सकता है। जो भी बोले हमने उसको बनाया है, उसपर यकीन नहीं किया जा सकता, ये आलिया का टैलेंट है। सलमान ने कहा कि टैलेंट का पिटारा, टैलेंट के बंडल से मिलने वाला है लेकिन असल में यहां कोई टैलेंट नहीं है।
 
आलिया भट्ट भी सलमान के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड है। आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, पहली बार जब में संजय लीला भंसाली के ऑफिस गई थी, तब मैं 9 साल की थी, मैं काफी नर्वस हूं और आशा करती हूं मैं उनकी अगली फिल्म का हिस्सा बनूंगी, इसका लंबे समय से इसका इंतजार है।
 
आलिया ने एक दूसरे ट्विट में लिखा था, दोनों कहते हैं खुली आंखों से सपने देखो और मैने ऐसा किया, संजय सर और सलमान खान एक साथ मैजिकल होते हैं, इंशाअल्लाह फिल्म की खूबसूरत जर्नी में दोनों को जॉइन करने का मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं।
ये भी पढ़ें
रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' में हुई सुनील शेट्टी की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार