यह गाना सिंगर गुरु रंधावा और सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने गाया है। इस टीजर में फैंस उनका लुक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म 'अंतिम' के बाद सलमान खान एक बार फिर सिख लुक में नजर आने वाले हैं। गाने को खूबसूरत पहाड़ियों के बीच फिल्माया गया है।
गाने के टीजर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, मैं चला के रोमांटिक गाने में अपने आपको खो दें। इसका टीजर आउट हो चुका है और गाना 22 जनवरी को रिलीज हो रहा है। अभी ट्यून इन कीजिए।
गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे और इसे कम्पोज भी किया है। 'मैं चला' गाने को गुलशन कुमार और टी-सीरीज के साथ सलमान खान फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह गाना 22 जनवरी को टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।