रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hamsa nandini diagnosed with breast cancer photoshot goes viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (14:58 IST)

कैंसर से जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस का खूबसूरत फोटोशूट, बाल्ड लुक में बिखेरा हुस्न का जलवा

कैंसर से जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस का खूबसूरत फोटोशूट, बाल्ड लुक में बिखेरा हुस्न का जलवा - hamsa nandini diagnosed with breast cancer photoshot goes viral
साउथ एक्ट्रेस हमसा नंदिनी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में एक से बढ़कर हिट्स दिए। हमसा को स्टार आइटम गर्ल के तौर पर भी जाना जाता हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि हमसा को कैंसर हो गया है। 37 साल की यह खूबसूरत एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं।

 
हमसा इस बीमारी का मजबूती से सामना कर रही हैं। एक्ट्रेस की सर्जरी के साथ ही अब तक 9 कीमोथैरपी हो चुकी हैं, जिससे उन्होंने सिर के बाल भी खो दिए हैं। बाल्ड लुक में भी हमसा नंदिनी रॉक कर रही हैं। 
 
हाल ही में सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने हमसा नंदिनी की एक तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर में हमसा डिजा‍इनर मनीष मल्होत्रा के फ्लोरल एपलीके सूट में नजर आ रही हैं।
 
तस्वीर में हमसा भले ही बाल्ड लुक में हो, लेकिन उनकी खूबसूरती बिल्कुल भी कम नहीं हुई हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एमी ने कैप्शन लिखा, तुम शानदार लग रही हो। ये तस्वीर ताकत, ब्यूटी और ग्रेस को दिखाती है। कैंसर से तुम्हारा लड़ना इस जर्नी का बस एक हिस्सा है। मुझे पता है तुम इसे जीत कर और भी खूबसूरत दिखोगी। हम सब तुम्हारे साथ हैं।
 
हमसा नंदिनी ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ बाल्ड लुक में तस्वीरें शेयर की हैं। पिंक हाईनेक टॉप, गोल्डन हूप्स और स्टेटमेंट रिंग्स पहनकर मुस्कुराती हमसा स्टनिंग लग रही हैं।
 
बता दें कि हमसा नंदिनी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। वो एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ-साथ अच्छी डांसर भी हैं। हमसा ज्यादातर फिल्मों में आइटम सॉन्ग करते हुए नजर आती हैं। वह साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। हमसा बिपाशा बसु स्टारर 'कॉर्पोरेट' में नजर आई थीं।
 
ये भी पढ़ें
8 साल बाद टीवी पर वापसी करेंगे विक्रांत मैसी