• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, playboy model, Ronja Forcher
Written By

प्लेबॉय मॉडल के साथ क्या कर रहे हैं सलमान खान?

Salman Khan
विदेशी लड़कियां सलमान खान को बेहद पसंद है और अक्सर सलमान की उनके साथ अच्छी दोस्ती हो जाती है। इन दिनों उनका एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान प्लेबॉय मॉडल रोन्जा फॉर्चर के साथ दिखाई दे रहे हैं। यह ऑस्ट्रियन एक्ट्रेस कुछ फिल्मों में भी दिखाई दी है। दोनों की मुलाकात का यह फोटो 'टाइगर जिंदा है' के सेट पर लिया गया है। 
 
सवाल उठता है कि क्या रोन्जा इस फिल्म में काम कर रही है? फिल्म से जुड़े लोगों ने इससे इनकार किया है। उनके मुताबिक सलमान से मिलने यह प्लेबॉय मॉडल आई थी। इससे कई सवाल उठना स्वाभाविक है। क्या सलमान अपनी नई दोस्त को बॉलीवुड में लांच करेंगे। 
 
ब्रूना अब्दुल्ला, क्लॉडिया, एली अबराम, कैटरीना कैफ, एमी जैक्सन सहित कई विदेशी लड़कियों से सलमान की दोस्ती चर्चा में रही है। 
 
टाइगर जिंदा है कि शूटिंग में व्यस्त सलमान खान जल्दी ही 'ट्यूबलाइट' का प्रमोशन शुरू करने वाले हैं। एक मई से जोरदार तरीके से प्रचार शुरू होगा। यह फिल्म 23 जून को प्रदर्शित होगी। 
ये भी पढ़ें
रामगोपाल वर्मा ने टाइगर श्रॉफ को दी गालियां... विद्युत ने लीक किया ऑडियो