गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Kick, Hindi Film
Written By

सलमान क्यों हुए गुस्सा?

Salman Khan
पिछले दिनों एक कार्यक्रम में सलमान खान बेहद गुस्सा नजर आए। संगीतकार साजिद-वाजिद पर भी उन्होंने गुस्सा उतारा। गुस्से की वजह यह है कि सलमान का नाम विभिन्न अवॉर्ड फंक्शन में बतौर गायक नॉमिनेट नहीं हुआ। सलमान का कहना है कि क्यों उन्हें कोई सिंगर नहीं समझता। सलमान के गायकी प्रेम को सभी जानते हैं। किक में उन्होंने गाना भी गाया है और यह मान बैठे हैं कि अवॉर्ड भले ही न मिले, लेकिन कम से कम नाम नॉमिनेट तो हो। आश्चर्य की बात यह है कि बतौर अभिनेता उनका नाम नॉमिनेट नहीं होता तो सल्लू को कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन गायक के रूप में वे नॉमिनेट होना चाहते हैं।