सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Kick 2, Jacqueline Fernandez, Amy Jackson
Written By

एमी नहीं बल्कि ये होंगी किक 2 में सलमान की हीरोइन

सलमान खान
किक 2 ऐसी फिल्म है जिसे सलमान करना चाहते हैं। साजिद नाडियाडवाला उनके कहने पर ही किक के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म की हीरोइन कौन होंगी, यह प्रश्न बार-बार पूछा जा रहा है। जैकलीन फर्नांडिस का दावा सबसे मजबूत है क्योंकि किक में वे हीरोइन थीं। बीच में खबरें आई थीं कि किक 2 से उन्हें किक आउट कर दिया गया है, लेकिन खबर पर मुहर नहीं लगी। 
इसी बीच एमी जैक्सन पर सलमान खासे मेहरबान हो गए और अफवाह उड़ने लगी कि एमी को 'किक 2' में सलमान की हीरोइन बनने का मौका मिलेगा। लेकिन किक 2 से जुड़े सूत्रों ने हमें इसे महज अफवाह बताया। 
 
किक 2 से जुड़े सूत्र का कहना है 'आखिर जैकलीन फर्नांडिस को क्यों हटाया जाएगा? सलमान के साथ किक में उनकी जोड़ी बहुत अच्‍छी लगी थी। साजिद नाडियाडवाला ने उनके साथ कुछ फिल्में भी की हैं। जैकलीन का दावा सबसे मजबूत है और वे ही किक 2 में सलमान की हीरोइन बनेंगी?' 
किक 2 कब शुरू होगी? पूछने पर सूत्र ने बताया 'फिल्म की स्क्रिप्ट अब तक फाइनल नहीं हुई है। काम चल रहा है। फाइनल होते ही सलमान को दिखाई जाएगी और उन्हें पसंद आने पर फिल्म शुरू होगी। वैसे भी 2018 के पहले यह फिल्म शुरू नहीं होगी क्योंकि सलमान अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।' 
 
सलमान इस समय ट्यूबलाइट में व्यस्त हैं। उसके बाद वे टाइगर जिंदा है की शूटिंग शुरू करेंगे। सूरज बड़जात्या और अतुल अग्निहोत्री की फिल्म भी पाइपलाइन में हैं। इसके बाद ही किक 2 का नंबर आएगा।