• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Fawad Khan, Freaky Ali
Written By

सलमान खान ने अपनी फिल्म के लिए चुन लिया हीरो

सलमान खान
सलमान खान अपने बैनर तले ऐसी फिल्में भी बना रहे हैं जिनमें वे अभिनय करते नजर नहीं आएंगे। हीरो के बाद हाल ही में फ्रीकी अली भी बनी जिसमें सलमान नजर नहीं आएं। अब वे एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने हीरो को चुन लिया है। इस फिल्म में भी वे अभिनय करते नजर नहीं आएंगे। 
कौन है ये हीरो... अगले पेज पर
 

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान, सलमान खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म में नजर आएंगे। अगले वर्ष फिल्म फ्लोर पर जाएगी। फिल्म का नाम और एक्ट्रेस अभी तय नहीं हुई है। फवाद की 'ऐ दिल है मुश्किल' प्रदर्शित होने वाली है। इसके अलावा वे कैटरीना कैफ के साथ 'रात बाकी' भी कर रहे हैं।  
कौन है फिल्म का निर्देशक... अगले पेज पर
 

नितिन कक्कड़ इस फिल्म को निर्देशित करेंगे। उन्होंने इसके पहले 'फिल्मिस्तान' नामक फिल्म बनाई थी। निति‍न का कहना है कि उनकी नई फिल्म सोशल ड्रामा नहीं होगी। यह एक अर्बन लव स्टोरी होगी जिसमें लड़के और लड़की के रिश्ते को अनोखे तरीके से दर्शाया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
मोहेंजो दारो के पिटने के बाद रितिक रोशन ने लिया अहम फैसला