गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Kaabil, Mohenjo Daro, Krrish 4, Rithik Roshan
Written By

मोहेंजो दारो के पिटने के बाद रितिक रोशन ने लिया अहम फैसला

मोहेंजो दारो के पिटने के बाद रितिक रोशन ने लिया अहम फैसला - Hrithik Roshan, Kaabil, Mohenjo Daro, Krrish 4, Rithik Roshan
रितिक रोशन की हालिया रिलीज फिल्म 'मोहेंजो दारो' वर्ष की सबसे बड़ी फ्लॉप सिद्ध हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग ही खराब हुई और तीन दिन बाद फिल्म के कलेक्शन बहुत नीचे आ गए। महंगे बजट की इस फिल्म को रितिक ने लगभग दो वर्ष का समय दिया। खूब मेहनत की, लेकिन नतीजा मनमुताबिक नहीं रहा। इस फिल्म के पिटने के बाद रितिक ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
क्या है वो फैसला... अगले पेज पर
 

रितिक रोशन के फैंस अक्सर उनसे शिकायत करते हैं कि उन्हें ज्यादा फिल्में करना चाहिए क्योंकि उनकी फिल्मों में लंबा अंतराल होता है। रितिक ने कुछ दिन पहले कहा था कि वे अब ज्यादा से ज्यादा फिल्म करेंगे। अब वे इस पर अमल करने जा रहे हैं। 'काबिल' में 15 दिन की शूटिंग बाकी है। पापा राकेश रोशन 'कृष 4' बनाने वाले हैं जिसकी शूटिंग शुरू होने में काफी समय है। यह फिल्म 2018 के क्रिसमस पर प्रदर्शित होगी। रितिक का कहना है कि काबिल और 'कृष 4' के बीच वे तीन से चार फिल्म कर लेंगे। उनके पास पचास स्क्रिप्ट हैं जिन्हें वे पढ़ रहे हैं। इनमें से तीन-चार फिल्में रितिक करने वाले हैं। उनका कहना है कि अब समय आ गया है कि मुझे ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना चाहिए। 
रितिक की काबिल ने बनाया रिकॉर्ड... अगले पेज पर

रितिक की फिल्मों की शूटिंग लंबे समय तक चलती है, लेकिन काबिल शूटिंग महज 50 दिनों में पूरी हो जाएगी। रितिक का कहना है कि यह एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कभी भी इतने कम समय में किसी भी फिल्म की शूटिंग इतनी जल्दी खत्म नहीं की। 
ये भी पढ़ें
इसलिए रोहित शेट्टी ने 'राम लखन' का रिमेक किया बंद