करण जौहर के साथ मिलकर रोहित शेट्टी 'राम लखन' का रिमेक बनाने वाले थे। सुभाष घई द्वारा बनाई गई इस सुपरहिट फिल्म के रिमेक में कौन राम बनेगा और कौन लखन, इसको लेकर काफी बहस हुई। रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरूण धवन आदि के नामों पर खूब चर्चा हुई, लेकिन किसी को भी लेकर सहमति नहीं बनी। आखिरकार रोहित शेट्टी ने इस फिल्म को बंद कर दिया और 'गोलमाल 4' में व्यस्त हो गए।
रोहित के नजदीकी लोगों का कहना है कि राम और लखन के किरदारों के लिए कोई भी अभिनेता उन्हें दमदार नहीं लगा। किसी को भी लेकर वे सौ प्रतिशत आश्वस्त नहीं लगे। लिहाजा फिल्म को बंद कर दिया गया। भविष्य में यह फिल्म बनेगी या नहीं, इस पर रोहित कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। फिलहाल उनकी प्राथमिकता 'गोलमाल 4' है।