दंगल के निर्देशक को सलमान ने क्यों कहा ना और वरुण ने की हां...
दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले नितेश तिवारी के पास अगली फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है। वे इसे आमिर खान के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन आमिर 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में व्यस्त हैं और नितेश लंबे समय तक इंतजार नहीं पर पाते हैं।
नितेश यह स्क्रिप्ट लेकर सलमान के पास गए, लेकिन सलमान ने मना कर दिया। सूत्रों के अनुसार सलमान का मानना है कि आमिर जिस निर्देशक के साथ काम कर लेते हैं, बाद में उसके पास दिखाने को ज्यादा कुछ नहीं बचता है। कारण कुछ अजीब लगता है, लेकिन यह सलमान की थ्योरी है। कुछ उदाहरण इस बात को सच भी साबित करते हैं।
आखिरकार नितेश की फिल्म में वरुण धवन काम करने के लिए तैयार हो गए हैं। जल्दी ही इस बारे में घोषणा की जाएगी। इस फिल्म को संभवत: साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। यह एक्शन ड्रामा होगी और इस वर्ष के अंत से यह फिल्म शुरू हो सकती है।