बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan comment on arbaaz khan second marriage with shura khan
Last Modified: सोमवार, 29 जनवरी 2024 (14:40 IST)

अरबाज की दूसरी शादी पर भाई सलमान खान ने दिया रिएक्शन, बोले- किसी की नहीं सुनता...

bigg boss 17 grand finale
Salman on Arbaaz second wedding: बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज ने हाल ही में 56 साल की उम्र में मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान संग दूसरी शादी रचाई है। बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले के दौरान सलमान खान ने अपने भाई अरबाज की दूसरी शादी पर अपना रिएक्शन दिया है।
 
सलमान खान के साथ उनके भाई अरबाज और सोहेल भी बिग बॉस 17 का हिस्सा थे। तीनों भाईयों को ग्रैंड फिनाले एपिसोड में साथ नजर आए। अरबाज खान का मंच पर शादी से जुड़े गाने के साथ स्वागत किया गया। इस पर अरबाज कहते हैं, 'आप लोग तो ऐसे कर रहे हो जैसे मैं पहला हूं जिसने शादी की है।'
 
स्टेज पर मौजूद कॉमेडियन भारती सिंह ने पूछा कि आपने हमें अपनी शादी में नहीं बुलाया। इसपर अरबाज मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'कोई नहीं अगली शादी में बुला लेंगे, हां किसी और की।' 
 
इसके बाद भारती, सलमान को कहती हैं, 'आपने बड़े भाई होने के तौर पर शादी को लेकर इन्हें कोई सलाह नहीं दी।' इस पर सलमान कहते हैं, अरबाज किसी की नहीं सुनता ही नहीं अगर सुना होता तो।' 
 
बता दें कि अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोरा संग हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। शादी के 15 साल बाद दोनों अलग हो गए थे। वहीं शुरा खान और अरबाज की मुलाकात फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी। 
 
ये भी पढ़ें
श्रीमद् रामायण में माता सीता की भूमिका निभाकर रोमांचित हैं प्राची बंसल