सलमान खान को बर्थडे विश करने हजारों फैंस पहुंचे गैलेक्सी अपार्टमेंट, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर हजारों फैंस भाईजान को बर्थडे विश करने उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पहुंचे थे। सलमान खान के घर के बाहर इतनी भीड़ जमा हो गई कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
हजारों फैंस की भीड़ गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुबह से सलमान खान के दीदार का इंतजार कर रही थी। पुलिस बैरिकेट लगाकर उन्हें काबू करने की कोशिा कर रही थी। लेकिन जैसे ही सलमान अपनी बालकानी में आए भीड़ बेकाबू हो गई जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ गया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर खड़े सलमान के फैंस बेकाबू हो रहे हैं। उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस लाठी चला रही है। लाठी चार्ज के बाद वहां कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई।
बता दें कि सलमना खान के बर्थडे के मौके पर उनकी बहन अर्पिता ने एक शानदार पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी में शाहरुख खान, तब्बू, कार्तिक आर्यन, पूजा हेगड़े, जेनेलिया डिसूजा, जैसे कई सितारे पहुंचे थे। Edited By : Ankit Piplodiya