• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after hanging tunisha sharma video goes viral sheezan mohammed khan takes her in hospital
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (12:12 IST)

फांसी के फंदे से उतारकर तुनिशा शर्मा को अस्पताल ले गया था शीजान खान, वायरल हो रहा वीडियो

फांसी के फंदे से उतारकर तुनिशा शर्मा को अस्पताल ले गया था शीजान खान, वायरल हो रहा वीडियो | after hanging tunisha sharma video goes viral sheezan mohammed khan takes her in hospital
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने 'अली बाबा- दास्तान ए काबुल' सीरियल के सेट पर 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाई थी। तुनिशा की मां ने शीजान पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। 

 
शीजान खान इस वक्त पुलिस हिरासत में हैं। वहीं तुनिशा का अंतिम संस्कार बीते दिन किया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तुनिशा के फांसी लगाने के बाद शीजान खान और अन्य  साथी उन्हें अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं। 
 
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स बेसुध दिख रही तुनिशा को गोद में उठाए ले जाते दिख रहा है। साथ में शीजान और एक अन्य महिला भी नजर आ रही हैं। वीडियो में तीनों सफेद कलर की कार से नीचे उतरकर सीढ़ियों से हड़बड़ाहट में तुनिशा को अस्पताल के अंदर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
गौरतलब है कि पुलिस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। जांच में सामने आया है कि सुसाइड करने से पहले तुनिशा ने शीजान खान संग मेकअप रूम में ही लंच किया था। इसके 15 मिनट बाद ही उन्होंने उसी मेकअप रूम में फांसी लगा ली। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सलमान खान को बर्थडे विश करने हजारों फैंस पहुंचे गैलेक्सी अपार्टमेंट, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज