• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Bajrangi Bhaijaan, Kabir Khan
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जुलाई 2015 (13:08 IST)

गुदगुदी के कारण पहलवान नहीं बने बजरंगी भाईजान

सलमान खान
'बजरंगी भाईजान' में सलमान पहलवानों के परिवार से हैं परंतु वह खुद पहलवान नहीं हैं। फिल्म के निर्देशक कबीर खान के अनुसार फिल्म में सलमान का पूरा परिवार पहलवानों का है परंतु वह पहलवान इसलिए नहीं बन पाते क्योंकि वह छूने के प्रति ज्यादा संवेदनशील हैं और उन्हें बहुत अधिक गुदगुदी महसूस होती है। उनके परिवार के लोग उन्हें पहलवान बनाने की कोशिश करते हैं परंतु वह हंसने में इन कोशिशों को बर्बाद कर देते हैं।  
 
 
कबीर खान मानते हैं कि सलमान के अब तक निभाए सभी किरदारों में से उनके इस किरदार को सबसे अधिक प्यार मिलेगा। उनके द्वारा निभाए गए प्रेम के किरदार के बाद पवन को ही दर्शकों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाएगा। 
 
 
सलमान अपनी अगली फिल्म 'सुल्तान' में वे पहलवान के किरदार में हैं जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी।