ब्रदर्स में करीना कपूर का मादक अंदाज (फोटो)
ब्रदर्स का एक गाना इन दिनों बेहद धूम मचा रहा है जिसमें करीना कपूर गजब की खूबसूरत और हॉट नजर आ रही हैं। गाने के बोल हैं मेरी सौ टका तेरी है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि जिस तरह अग्निपथ का गाना चिकनी चमेली सुपरहिट हुआ था उससे आगे यह गाना निकल जाएगा। खास बात यह है कि करीना वाले गाने के पीछे भी वही टीम है जिसने चिकनी चमेली बनाया था। ब्रदर्स के निर्देशक बताते हैं कि इस गाने की शूटिंग मड आयलैंड में की गई और सात रात तक शूटिंग चली। करीना का गाना हॉट है या कैटरीना का, इसका फैसला आप कीजिए।