सलमान की बहन अर्पिता के घर से 3.25 लाख की चोरी
सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा बांद्रा स्थित पैसिफिक हाइट्स में रहती हैं। वे अपने पति आयुष शर्मा और बेटा आहिल के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। 21 अगस्त को जब वे घर लौटे तो उन्होंने कुछ चीजें गायब पाईं। पुलिस में शिकायत करने पर जांच शुरू हो गई है।
खार पुलिस स्टेशन के ऑफिसर का कहना है कि चोर ने कुछ समय पहले चोरी की है। वे आफसा नामक नौकरानी की खोज कर रहे हैं जो इस समय गायब है। वह अर्पिता के घर पर काम करती थी और शक की सुई उसकी ओर ही इशारा कर रही है।
अर्पिता के घर से 2.25 लाख रुपये, 10 ग्राम का सोने का सिक्का और कुछ महंगी ड्रेसेस गायब हैं। इनका मूल्य 3.25 लाख रुपये होता है।