• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Crack, Toilet- Ek Prem Katha, Rustom
Written By

क्रेक के पहले 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' की शूटिंग करेंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को लेकर 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' बनाने की घोषणा नीरज पांडे ने महीनों पहले की थी। घोषणा के बाद फिल्म पर काम शुरू नहीं हुआ। इसी बीच नीरज की फिल्म 'रुस्तम' आई और हिट हो गई। इसके बाद नीरज ने 'क्रेक' बनाने की घोषणा कर दी। 
बॉलीवुड में यह माना गया कि या तो 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' बंद हो गई है या इसका नाम बदल कर 'क्रेक' कर दिया गया है, लेकिन स्पष्ट किया गया है कि दोनों फिल्में अलग-अलग हैं। 'क्रेक' के पहले अक्षय 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' की शूटिंग करेंगे। यह स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेंढारकर है जिन्हें दर्शक 'दम लगा के हईशा' में देख चुके हैं। 
 
टॉयलेट- एक प्रेम कथा का निर्देशन नीरज पांडे करेंगे। यह एक हल्की-फुल्की फिल्म है। अक्षय 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू करने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
संजय दत्त का टोटल धमाल