• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanajay Dutt, Total Dhamaal, Great Grand Masti
Written By

संजय दत्त का टोटल धमाल

संजय दत्त
जेल से छूटने के बाद संजय दत्त वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं। एक-दो निर्माता-निर्देशकों से उनकी बात टूट गई। कुछ फिल्में शुरू ही नहीं हो पाई। इस वजह से संजय दत्त चिंतित हैं।
हाल ही में उन्होंने 'धमाल' सीरिज के तीसरे भाग 'टोटल धमाल' की स्क्रिप्ट सुनी। पसंद भी आई और संजय दत्त फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए हैं। वे 'टोटल धमाल' से अब वापसी करेंगे। टोटल धमाल में रितेश देशमुख और अरशद वारसी होंगे या नहीं, फिलहाल तय नहीं है। 
 
फिल्म का निर्देशन इन्द्र कुमार करेंगे। इन्द्र की पिछली फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थी। उसके पहले 'सुपर नानी' भी नाकाम रही थी। इन्द्र भी अपनी सफल वापसी करना चाहते हैं। 
ये भी पढ़ें
Box Office : ए फ्लाइंग जट्ट का इस सप्ताह 7 फिल्मों से मुकाबला