• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, A Flying Jatt, Tiger Shroff
Written By

Box Office : ए फ्लाइंग जट्ट का इस सप्ताह 7 फिल्मों से मुकाबला

Box Office
इस सप्ताह दो-चार नहीं बल्कि पूरी आठ फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जन्माष्टमी गुरुवार, 25 अगस्त को है। इस छुट्टी का लाभ उठाने के लिए टाइगर श्रॉफ की 'ए फ्लाइंग जट्ट' और 'वॉरियर सावित्री' गुरुवार को ही प्रदर्शित हो रही है। 

 
26 अगस्त को मिसिंग ऑन ए वीकेंड, भाग कहां तक भागेगा, सिक्स एक्स, टूडे इज़ लास्ट नाइट, रणचंडी (डब) और द मैकेनिक 2(डब) का प्रदर्शन होगा।
 
ए फ्लाइंग जट्ट और द मैकेनिक 2 फिल्में ही ऐसी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती हैं। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' की रिपोर्ट अच्‍छी आ रही है। कहा जा रहा है कि इसमें दर्शकों को खुश करने का भरपूर मसाला मौजूद है। टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग भी अच्छी है। उनकी पिछली दोनों फिल्म, हीरोपंती और बागी, बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी, लिहाजा 'ए फ्लाइंग जट्ट' के बॉक्स ऑफिस पर अवसर उजले हैं। 
अन्य फिल्मों का चलना या न चलना गुणवत्ता पर निर्भर है, लेकिन ये बात तय है कि ये फिल्में शुरुआत अच्छी नहीं ले पाएगी। जरूरी भी नहीं है कि ये फिल्में हर शहर में रिलीज हों। सिनेमाघरों की संख्या के अभाव में इनका प्रदर्शन टल भी सकता है। 
ये भी पढ़ें
एक सवाल... रितिक रोशन ने क्यों की मोहेंजो दारो?