शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan and shah rukh khan will shoot action scene in burj khalifa for pathan
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (17:19 IST)

बुर्ज खलीफा पर एक्शन करते दिखेंगे सलमान और शाहरुख खान, जबरदस्त होगा 'पठान' का फाइट सीन

बुर्ज खलीफा पर एक्शन करते दिखेंगे सलमान और शाहरुख खान, जबरदस्त होगा 'पठान' का फाइट सीन - salman khan and shah rukh khan will shoot action scene in burj khalifa for pathan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिल्म को लेकर कई अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान कैमियो करेंगे, इसके बारे में तो पहले ही जानकारी सामने आ चुकी हैं। अब 'पठान' के फाइट सीन को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

 
बताया जा रहा है कि शाहरुख और सलमान खान बुर्ज खलीफा पर एक धमाकेदार फाइट सीन शूट करते दिखाई देंगे। खबरों की माने तो 'पठान' में शाहरुख-सलमान का एक फाइट सीन होगा, जिसके लिए खास प्लानिंग की गई है। ये फाइट सीन दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर शूट किया जाएगा।
 
इस सीन को लेकर कहा गया है- शाहरुख, जॉन और दीपिका बुर्ज खलीफा वाले सीन का हिस्सा होने वाले हैं। इस क्लाइमेक्स सीन में ही सलमान खान की भी एंट्री होती दिखेगी और फिर सभी साथ में जॉन अब्राहम से टक्कर लेंगे।
 
सलमान-शाहरुख 'पठान' में एक्शन अवतार में नजर आएंगे और दोनों का धमाकेदार एक्शन सीन बुर्ज खलीफा के टॉप पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान अपने टाइगर फ्रैंचाइजी के किरदार में नजर आएंगे। ये सीन दोनों सुपरस्टार्स के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, ऐसे में मेकर्स ने हाई लेवल स्टंट मास्टर का इंतजाम किया है।
 
बता दें कि शाहरुख और सलमान, इससे पहले भी एक-दूसरे की फिल्म में कैमियो करते दिखाई दिए हैं। जिसमें कुछ कुछ होता है, ओम शांति ओम, जीरो, हर दिल जो प्यार करेगा और ट्यूबलाइट शामिल हैं। सलमान खान ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' और 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग भी पूरी कर ली है।
 
ये भी पढ़ें
मेगा बजट वेब शो 'मत्स्याकांड' में पीयूष मिश्रा और रवि किशन के साथ नजर आएंगे रवि दुबे