रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueline fernandez departed to rajasthan for shooting bachchan pandey
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (16:21 IST)

'बच्चन पांडे' की शूटिंग के लिए राजस्थान रवाना हुईं जैकलीन फर्नांडिस, शेयर किए वीडियो

'बच्चन पांडे' की शूटिंग के लिए राजस्थान रवाना हुईं जैकलीन फर्नांडिस, शेयर किए वीडियो - jacqueline fernandez departed to rajasthan for shooting bachchan pandey
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने राजस्थान में फिफ़िल्म 'बच्चन पांडे' का शूटिंग शेड्यूल शुरू कर दिया है। यह फिल्म के लिए उनका पहला शूट शेड्यूल है और सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई स्टोरी इस बात का सबूत है कि अभिनेत्री की शूटिंग ज़ोर-शोर से चल रही है।

 
वीडियो में जैकलीन और उनकी टीम का उत्साह देखते ही बन रहा है। वह फैंस से कह रही हैं कि उनकी गैंग बिना नींद लिए लगातार काम कर रही है। जैकलीन सुबह की फ्लाइट से अपनी टीम के साथ राजस्थान के लिए रवाना हो गई हैं। 
 
जैकलीन फर्नांडिस इस फ़िल्म में हाउसफुल 2 और 3 के बाद अपने सह-कलाकार अक्षय कुमार के साथ फिर से स्क्रीन स्पेस साझा कर रही हैं। उनके पास इस वक़्त 4 बिग बजट फिल्में हैं और एक के बाद एक शूट के साथ उनका शूटिंग शेड्यूल फूल-पैक है। 
 
जैकलीन जनवरी के पूरे महीने के दौरान भूत पुलिस और सर्कस की शूटिंग में व्यस्त थीं। जैकलीन अपनी आगामी फ़िल्मों में उद्योग के बड़े नामों के साथ कुछ दमदार फिल्मों के जरिए अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगी। 
 
उनकी बिग बजट फिल्मों में, रोहित शेट्टी का निर्देशन में बनी सर्कस है जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी, साथ ही वह सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर के साथ भूत पुलिस में, सलमान खान के साथ किक 2 और हाल ही में घोषित बच्चन पांडे में दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें
'सरगम की साढ़ेसाती' एक्ट्रेस अंजलि तत्रारी बोलीं- यह शो मेरे लिए घर वापसी जैसा