रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nia sharma talks about bold and scenes in jamai raja 2 0 with ravi dubey
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (14:43 IST)

'जमाई राजा 2.0' में बोल्ड सीन देने पर निया शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं कंफर्टेबल हो गई हूं

'जमाई राजा 2.0' में बोल्ड सीन देने पर निया शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं कंफर्टेबल हो गई हूं - nia sharma talks about bold and scenes in jamai raja 2 0 with ravi dubey
निया शर्मा टेलिविजन जगत का जाना पहचाना नाम हैं। वो अक्सर अपने बोल्ड अंदाज और तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। निया ने साल 2014 में शुरू हुए टीवी सीरियल जमाई राजा में रोशनी का रोल निभाया था जिसमें वो एक्टर रवि दुबे के साथ नजर आई थीं और दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था।

 
अब जल्द ही शो के दूसरे सीजन जमाई राजा 2.0 की शुरुआत होने वाली है। कुछ समय पहले शो का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें निया रवि संग लिप लॉक करती नजर आई थीं। इसके साथ ही शो में उन्होंने बिकिनी भी पहनी है। 
 
इसे लेकर बात करते हुए निया ने बताया कि उन्हें ऐसे सीन्स करने में अब हिचकिचाहट क्यों महसूस नहीं होती है? इसके साथ ही निया ने रवि के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया है। उन्होंने बताया कि ऐसे (बोल्ड) सीन देने में वो कंफर्टेबल हैं।
 
निया ने कहा, 'मैंने बाकी लोगों से बहुत पहले ओटीटी स्पेस में कदम रखा था। जब वो नया था। मैंने 'ट्विस्टेड' में तब काम किया था जब कोई और एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार नहीं था। मैंने वहां सब कर लिया और मैं समझ गई की ओटीटी स्पेस पर क्या हो रहा है। इसे लेकर कंफर्टेबल हो गई।'
 
बोल्ड सीन्स को लेकर निया ने आगे कहा, मैंने वहां सब कर लिया है। मैं एक तरह से ओटीटी स्पेस पर सहज हो गई हूं। वहीं उन्होंने अपने को-स्टार रवि दुबे को लेकर कहा, जब रवि की बात आती है तो मैंने हमेशा उन्हें अच्छा, सभ्य और गंभीर एक्टर पाया है। मुझे रवि के साथ इस तरह के सीन्स करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। वो आपको कभी असहज महसूस नहीं करवाते हैं।
ये भी पढ़ें
बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहीं जया बच्चन, मराठी फिल्म में आएंगी नजर!