शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan and his family wishes happy birthday to katrina kaif
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (17:52 IST)

सलमान खान और उनकी फैमिली ने कैटरीना कैफ को किया बर्थडे विश, शेयर की खास तस्वीर

Salman Khan
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। कैटरीना कैफ के दोस्त और को-एक्टर सलमान खान ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।
वहीं सलमान खानके जीजा अतुल अग्निहोत्री ने भी कैटरीना को बर्थडे विश किया है। उन्होंनेे अपनी पत्नी अलवीरा के साथ कैटरीना की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में कैटरीना कैफ घुंघराले बालों में बेहद खूबसरत लग रही हैं। अलवीरा संग कैटरीना की बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है।
 
सलमान खान ने भी सोशल मीडिया के जरिए कैटरीना को बर्थडे विश किया है। सलमान ने कैटरीना कैफ के साथ अपनी एक तस्वीर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे कैटरीना।'
 
कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी। इस फिल्म में कैटरीना अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे दर्शकों के लिए होगी ट्रीट : भूमि पेडणेकर