सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bobby deol class of 83 netflix film first look released
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (16:41 IST)

फिल्म 'क्लास ऑफ 83' का फर्स्ट लुक रिलीज, पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए बॉबी देओल

Class of 83
Netflix ने एक बड़ा ऐलान करते हुए एक साथ 17 भारतीय ओरिजनल्स की लिस्ट जारी की है। वहीं अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'क्लास ऑफ 83' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। पोस्टर में बॉबी देओल का अनसीन अवतार देखने को मिल रहा है।

 
फिल्म में बॉबी देओल पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉबी देओल OTT प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने वाले हैं। 
 
फिल्म का फर्स्ट लुक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट पर शेयर किया गया है। तस्वीर में बॉबी देओल एक इवेंट में पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे हैं। आंखों में बड़ा सा चश्मा, मूंछे और पुलिस की वर्दी में बॉबी देओल लुक पोस्टर में काफी गंभीर नजर आते हैं।
 
प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, A dean who's a class apart, quite literally! ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
 
'क्लास ऑफ 83' की कहानी एक शानदार पुलिस अफसर की है जिसकी पनिशमेंट पोस्टिंग की जाती है। उसे पुलिस एकेडमी का डीन बना दिया जाता है। लेकिन वह फैसला करता है कि भ्रष्टाचारी अफसरशाही को वह सजा दिलाकर ही रहेंगे।इसके लिए वह एक प्लान भी बनाता है लेकिन वह खुद भी इसका शिकार होता चला जाता है।
 
फिल्म 'क्लास ऑफ '83' में बॉबी देओल, भूपेंद्र जाडावत, हितेश भोजराज और अनूप सोनी हैं। फिल्म के डायरेक्टर अतुल सभरवाल हैं।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस : परिवार की चुप्पी से दुखी हुए शेखर सुमन, बोले- थोड़ा पीछे हट रहा हूं