गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Alia Bhatt
Written By

सलमान से रोमांस करेंगी आलिया भट्ट

सलमान खान
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री आलिया भट्ट सिल्वर स्क्रीन पर दबंग स्टार सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार करण जौहर फिल्म शुद्धि बनाने जा रहे हैं। करण जौहर पहले यह फिल्म ऋतिक रौशन और करीना कपूर को लेकर बनाना चाहते थे, लेकिन अब दोनों ने यह फिल्म छोड़ दी है। करण जौहर अब यह फिल्म सलमान खान को लेकर बना रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अग्निपथ फेम करण मल्होत्रा करेंगे। 
करण जौहर काफी दिनों से सलमान के अपोजिट अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं। चर्चा है कि करण ने फिल्म शुद्धि के लिए आलिया भट्ट का चयन कर लिया है। करण इससे पूर्व आलिया को लेकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'हंपटी शर्मा की दुल्हनियां' जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं। इस बीच चर्चा है कि फिल्म शुद्धि में खलनायक का किरदार संजय दत्त निभाएंगे।(वार्ता)