मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan
Written By
Last Modified: रविवार, 9 जुलाई 2017 (18:28 IST)

सलमान खान 'जुड़वा 2' में कैमियो करते नजर आएंगे

Salman Khan
सलमान खान एक बार फिर अपने स्टाइलिश कैमियो के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। वह 'जुड़वा2'  में कैमियो कर रहे हैं।
 
सलमान, वरुण धवन, जैकलिन फर्नाडिस, तापसी पन्नू और फिल्म के निर्देशक डेविड धवन के साथ फिल्म की शूटिंग करने के लिए साथ आए हैं। सलमान इस फिल्म में थोड़ी देर के लिए दिखेंगे।
 
इस सप्ताह अभिनेत्री तापसी पन्नू ने 'जुड़वा 2' के बड़े भाग की शूटिंग पूरी होने और सलमान के साथ जल्द ही शूटिंग शुरू होने के बारे में बताया था। सलमान ने 'जुड़वा' में करिश्मा कपूर और रंभा के साथ काम किया था।
 
'जुड़वा 2' में सलमान की जगह वरण प्रेमाराजा की भूमिका अदा करेंगे। सलमान ने ट्वीटर पर डेविड, वरुण, तापसी, जैकलिन के साथ तस्वीर साझा की है। उन्होंने तस्वीर का कैप्शन 'जुड़वा 2' दिया है। वरण धवन ने भी सलमान खान को अपने बचपन का हीरो बताते हुए ग्रुप फोटो शेयर किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मॉम का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड