• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salmaan Khan, Race 3, Remo D’Souza, Ramesh Taurani
Written By

रेस 3 में सलमान खान नजर आएंगे इस शर्त के साथ

रेस 3 में सलमान खान नजर आएंगे इस शर्त के साथ - Salmaan Khan, Race 3, Remo D’Souza, Ramesh Taurani
ट्युबलाइट के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद सलमान खान अब अपने करियर में आगे काम कर रहे हैं। वह अब कुछ फुल-ऑन मसाला पैसा-वसूल प्रोजेक्टस देख रहे हैं। इसी के चलते सलमान अब फिल्म रेस फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म 'रेस 3' में आने वाले हैं। निर्माता रमेश तौरानी की इस फिल्म में काम करने के लिए सलमान ने एक शर्त रखी है कि फिल्म रेमो डिसूजा निर्देशित करेंगे। इस पर तौरानी खुशी से सहमत हुए। लेकिन सवाल यह है कि पिछली दोनों फिल्मों 'रेस' और 'रेस 2' के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान का क्या होगा? साथ ही सलमान के आने के बाद पिछली दोनों फिल्म के हीरो सैफ अली खान क्या इस फिल्म में नहीं होंगे?  
ये भी पढ़ें
फिल्में पिट रही हैं, लेकिन इमरान हाशमी को बादशाहो से उम्मीद