दंगल की सफलता से खुश होकर साक्षी तंवर को किसने की कार गिफ्ट, यह आमिर नहीं
साक्षी तंवर आजकल दंगल की सफलता से भारी खुश हैं। फिल्म में वह आमिर खान की पत्नी के किरदार में हैं। उनके इस रोल को भारी पसंद किया गया और उनकी चौतरफा तारीफ भी की गई।
फिल्म की सफलता से खुश होकर साक्षी ने खुद के लिए एक लक्ज़री कार खरीदी है। यह उनका खुद के एक गिफ्ट है। कार की कंपनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साक्षी और कार की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।