रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Saif ali Khan, Taimur khan, Kareena Kapoor Khan
Written By

तैमूर संग सैफ-करीना की फोटो हो रही हैं वायरल

सैफ अली खान
सैफ अली खान और करीना कपूर अपने प्यारे बेटे के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां बिता रहे हैं। सोशल मीडिया पर नवाब खान, छोटे नवाब खान और करीना की फोटो वायरल हो रही हैं। सैफ और तैमूर की एक फोटो को अब तक की सबसे बेहतरीन फोटो कहा जा रहा है। सैफ अपने बेटे को गोद में उठाए हुए है और सिर पर किस करते नज़र आ रहे हैं। सफेद टक्सिडो में सैफ हैंडसम और ब्लु ड्रेस में सिर्फ 7 महीने के तैमूर क्युट लग रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा है कि करीना के स्विस वेकेशन की एक्सक्लूसिव फोटो, बेबी तैमूर के साथ पिता सैफ। फोटो में पीछे खूबसूरत वादियां भी दिखाई दे रही हैं।

इस फोटो में करीना और तैमूर नजर आ रहे हैं। 

सैफ-करीना-तैमूर एक ही फोटो में। 
ये भी पढ़ें
इंद्र कुमार की प्रेयर मीट में नहीं पहुंचे बड़े स्टार्स