शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan says chef is not a remake of hit hollywood movie
Written By

सैफ अली खान ने कहा शेफ हॉलीवुड फिल्म का रिमेक नहीं

सैफ अली खान ने कहा शेफ हॉलीवुड फिल्म का रिमेक नहीं - saif ali khan says chef is not a remake of hit hollywood movie
अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटे, सैफ अली खान अपने रोल में हर तरह के बदलाव के लिए तैयार हैं। उनका किरदार जॉन फेवरू  निर्देशित शेफ से प्रेरित है। पिछले साल, राजा मेनन ने फिल्म के हिन्दी रिमेक की घोषणा की थी। हालांकि सैफ अली खान इसे रिमेक कहे जाने के खिलाफ हैं और इसका एक कारण है। 


 
सैफ का मानना है कि किसी आइडिया से प्रभावित होना अलग बात है परंतु उसकी स्क्रिप्ट लिए बिना और राइट्स खरीदे बिना उसे रिमेक कहा जाना सही नहीं। सैफ ने कहा कि अमेरिका के फिल्ममेकर भी किसी आइडिया से प्रभावित होकर फिल्म बनाते हैं। उन्होंने राजा मेनन को स्मार्ट  फिल्ममेकर बताते हुए कहा कि वह बिना सोचे समझे कोई फिल्म नहीं बनाएंगे। 
 
दूसरी तरफ सैफ ने कहा कि शेफ (भारतीय अडाप्टेशन) असली फिल्म से अलग है और एक पिता-बेटे के रिश्ते पर आधारित है। शेफ में एक ऐसे कुक की कहानी है जो कुकिंग को लेकर अपना जुनून खो देता है। कास्ट को लेकर सैफ ने कहा कि उन्हें किसी हॉट अभिनेत्री को लेने की सलाह मिल रही है जो सोफिया वर्गेरा का किरदार निभा सके। साथ ही उनसे रॉबर्ट डाओने जुनियर के रोल करने वाले अभिनेता को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। अक्षय कुमार को इस रोल के लिए सोचा जा रहा है। 
 
सैफ के बेटे के किरदार में स्वर कांबले हैं। फिल्म की शूटिंग देश में कई जगहों पर हो चुकी है, जिनमें केरल शामिल है। अगली शूटिंग न्यूयॉर्क में होगी। 
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर ने सलमान खान को किया कॉपी!