शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranbir kapoor goes shirtless for jagga jasoos
Written By

पहले गर्लफ्रेंड ले उड़े... अब सलमान को कॉपी कर रहे हैं

पहले गर्लफ्रेंड ले उड़े... अब सलमान को कॉपी कर रहे हैं - Ranbir kapoor goes shirtless for jagga jasoos
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर जग्गा जासूस की शूटिंग से छन छनकर तस्वीरें इंटरनेट पर पहुंच रही हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज में अभी बहुत वक्त बचा है, हमने सुना है कि रणबीर और कैटरीना ने फिल्म की पब्लिसिटी के लिए कई हफ्तों पहले शूट किया है।  
फिल्म की पब्लिसिटी के लिए फोटोशूट बहुत ही कॉमन बात है, परंतु इस शूट की एक खास बात सबका ध्यान खींच रही है। सूत्रों की मानें तो रणबीर ने कैटरीना के साथ बिना शर्ट के शूटिंग की, जो सलमान खान का स्टाइल मूव है। इसमें कैटरीना उन्हें कवर करने की कोशिश कर रही हैं। कहने वाले कह रहे हैं कि पहले सलमान की गर्लफ्रेंड कैटरीना को रणबीर ले उड़े और अब सलमान की स्टाइल कॉॅपी कर रहे हैं। 
 
इस पर बातचीत करते हुए फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि इस फोटो शूट की तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं हुआ है। कैटरीना का रणबीर के सीने को ढंकने का तरीका काफी अच्छा लग रहा है। फिल्म 7 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी।