शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saif ali khan reveal kareena kapoor son taimur ali khan want to rob bank
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 नवंबर 2021 (15:31 IST)

करीना कपूर का लाड़ला तैमूर अली खान लूटना चाहता है बैंक, पिता सैफ अली खान ने किया खुलासा

करीना कपूर का लाड़ला तैमूर अली खान लूटना चाहता है बैंक, पिता सैफ अली खान ने किया खुलासा - saif ali khan reveal kareena kapoor son taimur ali khan want to rob bank
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर अली खान इंडस्ट्री के फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं। तैमूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कई सेलेब्स तैमूर के साथ काम करने की इच्छा भी जता चुके हैं। वहीं हाल ही में सैफ अली खान ने अपने बेटे को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है।

 
सैफ अल खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बंटी और बबली 2' के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान ने बताया कि तैमूर अली खान 'बैड गॉय' बनना चाहता है और बैंक लूटना चाहता है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान और रानी मुखर्जी अपने बच्चे तैमूर और आदिरा के बारे में बात कर रहे थे। 
 
सैफ ने बताया कि तानाजी फिल्म देखने के बाद तैमूर ने बताया कि वह बुरा आदमी बनना चाहता है। यह फिल्म देखने के बाद तैमूर नकली तलवार उठाकर लोगों का पीछा किया करते थे। तैमूर कहते थे कि वह बुरा आदमी बनना चाहते थे और बैंक लूटना चाहते हैं। वह सभी के पैसे चुरा लेना चाहते हैं। 
 
सैफ अली खान ने बताया कि उन्होंने तैमूर को समझाया कि वह एक अच्छा बच्चा है। फिल्म में उनके पिता का रोल सिर्फ एक किरदार है। यही नहीं, सैफ ने कहा कि करीना कपूर ने भी इस बार उसे नहीं समझाया था। करीना कपूर ने साफ कहा है कि इस मामले को वहीं सुलझाए। 
 
ये भी पढ़ें
सूर्यवंशी का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह में कैसा है हाल, 12 दिन में 159 करोड़ रुपये का कलेक्शन