शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Saif Ali Khan, Kareena Kapoor Khan, Taimur
Written By

सैफ-करीना के बेटे तैमूर की असली फोटो!

सैफ-करीना के बेटे तैमूर की असली फोटो! - Saif Ali Khan, Kareena Kapoor Khan, Taimur
करीना कपूर ने जब बच्चे को जन्म भी नहीं दिया था तब से अफवाहों के दौर शुरू हो गए थे। कई बार करीना के मां बनने की खबर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर दौड़ती रही। जब करीना मां बनी। बेटे को जन्म दिया तो कई फेक तस्वीर सामने आने लगी। एक तस्वीर में तो करिश्मा के बेटे की फोटो को करीना का बेटा बना कर पेश कर दिया गया है। सैफ और करीना ने इसको लेकर कभी पुष्टि नहीं की। हाल ही में एक और फोटो वायरल हो रही है जिसे सही माना जा रहा है। इस फोटो में सैफ, करीना और तैमूर नजर आ रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा को ब्रेक में याद आया बॉलीवुड