सैफ-करीना के बेटे तैमूर की असली फोटो!
करीना कपूर ने जब बच्चे को जन्म भी नहीं दिया था तब से अफवाहों के दौर शुरू हो गए थे। कई बार करीना के मां बनने की खबर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर दौड़ती रही। जब करीना मां बनी। बेटे को जन्म दिया तो कई फेक तस्वीर सामने आने लगी। एक तस्वीर में तो करिश्मा के बेटे की फोटो को करीना का बेटा बना कर पेश कर दिया गया है। सैफ और करीना ने इसको लेकर कभी पुष्टि नहीं की। हाल ही में एक और फोटो वायरल हो रही है जिसे सही माना जा रहा है। इस फोटो में सैफ, करीना और तैमूर नजर आ रहे हैं।