गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan approached for abhishek and rani starrer bunty aur babli sequel
Written By

फिल्म 'बंटी और बबली' के सीक्वल में नजर आ सकता है बॉलीवुड का यह खान

फिल्म 'बंटी और बबली' के सीक्वल में नजर आ सकता है बॉलीवुड का यह खान - saif ali khan approached for abhishek and rani starrer bunty aur babli sequel
आजकल बॉलीवुड में सीक्वल बनने का दौर चल रहा है। इस लिस्ट में अब अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘बंटी और बबली' का नाम भी जुड़ने जा रहा है। इस फिल्म का सीक्वल बनने की खबरें कई दिनों से आ रही है। खबरों के मुताबिक, इसके सीक्वल में लीड रोल में यंग जेनरेशन के स्टार नजर आएंगे।


भले ही अभी तक इसके लीड कलाकारों का नाम सामने ना आया हो, लेकिन इस फिल्म से एक स्टार के जुड़ने की खबर सामने आ रही है। चर्चा है कि बंटी और बबली के सीक्वल के लिए सैफ अली खान को यशराज फिल्म्स ने बेहद खास भूमिका के लिए अप्रोच किया है।

शाद अली के निर्देशन में बनने वाली बंटी और बबली के सीक्वल में दो युवा एक्टर्स को चोर बनाकर पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म में सैफ अली खान को अमिताभ बच्चन की जगह, पुलिस ऑफिसर की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है।
 
सैफ अली खान ने इस फिल्म के लिए हामी भरी है या नहीं, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन ऐसी खबरें आ रही है कि इस पर वो सोच-विचार कर रहे हैं। अब वो इसका हिस्सा बनते हैं या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
 
सैफ से पहले बंटी और बबली के सीक्वल के लिए गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी को अप्रोच किया गया था लेकिन बात नहीं बनी। सैफ अली खान ने हाल ही में अपनी फिल्म 'जवानी जानेमन' की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा ये फिल्म लाल कप्तान और तानाजी में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' के विनर का नाम हुआ लीक!