शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rs 2000 crore opening for Sushant Singh Rajput film Dil Bechara
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (16:28 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ने की 2000 करोड़ की बंपर ओपनिंग?

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ने की 2000 करोड़ की बंपर ओपनिंग? - Rs 2000 crore opening for Sushant Singh Rajput film Dil Bechara
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की फिल्म को 24 घंटे में करीब 95 मिलियन व्यूज मिले हैं। इस तरह, अगर फिल्म थिएटर्स में रिलीज होती तो ओपनिंग कलेक्शन करीबन 2000 करोड़ रुपए का होता।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मूवी टिकट की औसत कीमत 200 रुपए है, इस हिसाब से फिल्म पहले दिन 1900 करोड़ रुपए का ‍बिजनेस कर सकती थी।

फिल्म के ट्रेलर ने भी नया रिकॉर्ड बनाया था। ट्रेलर को यूट्यूब पर 24 घंटे के अंदर 4.8 मिलियन लाइक्स मिले हैं, जो कि हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के ट्रेलर से भी ज्यादा है।
 

‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। मुकेश छाबरा निर्देशित फिल्म के जरिए संजना संघी ने बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया है। सुशांत और संजना के अलावा शाश्वत चटर्जी, स्वास्तिका बनर्जी और साहिल वेद भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।
ये भी पढ़ें
यूजर ने अभिषेक बच्चन को मारा ताना- पिता अस्पताल में भर्ती, अब किसके भरोसे बैठकर खाओगे, एक्टर ने यूं की बोलती बंद