• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rohit Shetty web series Indian Police Force will premiere on Prime Video on 19 january 2024
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (15:28 IST)

रोहित शेट्टी ने अपने डिजिटल कॉप यूनिवर्स से मिलवाया, इस दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी 'इंडियन पुलिस फोर्स'

रोहित शेट्टी ने अपने डिजिटल कॉप यूनिवर्स से मिलवाया, इस दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी 'इंडियन पुलिस फोर्स' | Rohit Shetty web series Indian Police Force will premiere on Prime Video on 19 january 2024
Indian Police Force Release Date: बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अपनी कॉप यूनिवर्स के लिए काफी मशहूर है। रोहित ने इस यूनिवर्स के अंतर्गत सिंघम, सिंबा, सूर्यवंशी जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। वह जल्द ही 'सिंघम अगेन' भी लेकर आ रहे हैं। साथ ही रोहित शेट्टी अपने डिजिटल कॉप यूनिवर्स को लेकर भी आ रहे हैं।
 
रोहित शेट्टी ने अपनी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, इससे उनके फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। उन्होंने इस सीरीज से शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय का एक पोस्टर शेयर किया है। 
 
इस पोस्टर में तीनो स्टार्स एक्‍शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। इसके साथ रोहित शेट्टी ने लिखा, 'आपने हमें प्यार दिया और सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा और सूर्यवंशी के साथ हमें वह बनाया जो हम आज हैं और मुझे पता है, जब आप सिंघम अगेन के लिए सिनेमाघरों में आएंगे तो आप हमें उसी तरह का प्यार देंगे।'
 
रोहित शेट्टी ने लिखा, 'लेकिन उससे पहले... हम आपके लिए अपना डिजिटल कॉप यूनिवर्स ला रहे हैं! इंडियन पुलिस फोर्स मेरे नए अधिकारियों से मिलें... 19 जनवरी 2024 से प्राइम वीडियो पर।' 
 
'इंडियन पुलिस फोर्स' में हाई ऑक्टेशन एक्शन होगा और जबरदस्त ड्रामा होगा। रोहित शेट्टी को पुलिस पर फिल्म बनाना काफी पसंद रहा है। वह पुलिस पर आधारित सिंघम, सिंघम 2, सिंम्बा और सूर्यवंशी जैसी फिल्में बना चुके है। ऐसे में फैंस को 'इंडियन पुलिस फोर्स' से काफी उम्मीद है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
दुर्गा पंडाल में फोन के चक्कर में गिरीं काजोल, वायरल हुआ वीडियो